Shoe Cleaning Hack: क्या आपको भी अपने जूते साफ़ करने में आलस आता है? कोई बात नहीं, चिंता ना करें डिजिटल इन्फ्लुएंसर अर्मेन अदमजान (Armen Adamjan) ने जूते (shoes) साफ़ करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक आसान हैक (hack) शेयर किया है जिससे आपके जूते बिना किसी मेहनत के झटपट साफ़ हो जाएंगे.
अदमजान ने बताया कि एक आलू (potato) लें और उसे चाक़ू से दो टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसको अपने जूतों पर अच्छे से रगड़ें. आलू में मौजूद स्टार्च और शुगर से आपके जूते बिना किसी नुकसान एकदम साफ़ हो जाएंगे और सारी गंदगी निकल जाएगी.
यह भी देखें: Onion Buying Hack: प्याज़ खरीदते समय ध्यान में रखें ये दो बातें, कभी घर नहीं लाएंगे गली हुई प्याज़