Apple Apple Red Red Apple Video: इंस्टाग्राम पर बच्चों का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें कुछ छोटे बच्चे गाना गाकर फलों के बारे में बता रहे हैं. छोटे बच्चों के इस वीडियो को लोगों ने भी पसंद किया था. इस वीडियो पर कई मीम्स भी बनाए गए.
अब हम तो जानते ही ही हैं कि AI का जमाना है. अब किसी खुराफात ने AI की मदद से इन बच्चों के फेस पर बॉलीवुड के एक्टर्स का चेहरा लगा दिया है.
अब इन्हें देख ऐसा लगता है जैसे शाहरुख, सलमान फलों के बारे में बता रहे हों. इस वीडियो में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर और कार्तिक बच्चों के रूप में फलों के फायदे बता रहे हैं.
इतना ही नहीं इन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेसिस को भी नहीं छोड़ा, इसी वीडियो पर अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सारा अलि खान और सुहाना खान का भी ऐसा ही वीडियो बना डाला है, जिसे देखकर इंटरनेट पर लोग खूब लोटपोट हो रहे हैं.
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार अक्षय खन्ना जैसे क्यों दिख रहे हैं?, दूसरे ने लिखा, हालाँकि कार्तिक आर्यन बहुत क्यूट लग रहे हैं. तीसरे ने लिखा, वाइब तो है भाई.