Men do Garba in Saree: पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. कई जगहों पर नवरात्रि पर गरबा और डांडिया (garba and dandiya) किया जाता है. हर जगह इस त्योहार को अलग अलग रिती रिवाज़ से मनाया जाता है. वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां पुरुष साड़ी पहनकर ये त्योहार मनाते हैं और गरबा करते हैं.
गुजरात के अहमदाबाद (Ahemdabad) में बड़ौत समुदाय (Barot Community) के पुरुष नवरात्रि की अष्टमी तिथि (Ashtami) पर साड़ी पहनते हैं. 200 साल पुरानी इस परंपरा को शेरी गरबा (Sheri Garba) कहा जाता है.
इसके पीछे ऐसा माना जाता है कि करीब 200 साल पहले सदुबा नाम की एक महिला ने बड़ौत समुदाय के पुरुषों को श्राप दिया था, इसलिए माता को नवरात्रि में खुश करने के लिए इस प्रथा का पालन किया जाता है और पुरुष इसके लिए मां से माफ़ी मांगते हैं.
इसके साथ ही यहां के लोग यह भी मानते हैं कि पहले के समय में लोग महिलाओं के लिए देर रात तक गर्भावस्था में गरबा खेलना सेफ नहीं मानते थे, तब पुरुषों ने महिलाओं की जगह लेकर गरबा खेलना शुरू कर दिया.