टीवी के रिमोट को लेकर हर भारतीय घर में लड़ाई होती ही है. हमेशा से ऐसा मानना रहा है कि घर में टीवी के रिमोट पर बीवियों (wife) का कब्ज़ा होता है और महिलाएं सबसे अधिक टीवी देखती हैं चाहे फिर वो सास बहु के सीरियल (serial) देखें या फिर पिक्चर. लेकिन NFHS के आंकड़ों का कुछ अलग ही कहना है.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं से ज़्यादा टीवी पुरुष देखते हैं. इनके 2019-2021 तक के आंकड़ों में सामने आया कि देश में पुरुष 55.9% और महिलाएं 53.5% टीवी देखती हैं. इस सर्वे में ये भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के पुरुष टीवी देखने में महिलाओं से सबसे ज़्यादा आगे हैं.
यह भी देखें: Gaming In India: गेमिंग की दौड़ में महिलाएं निकलीं आगे, रिसर्च में आया सामने