Mint at Home: चटनी (Chutney) बनानी हो, नींबू पानी (Lemon Water) या गन्ने का जूस, पुदीने की पत्तियों (Mint Leaves) से इनमें अलग ही फ्लेवर आ जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पुदीने को घर में काफी आसानी से उगाया जा सकता है? और वो भी बिना मिट्टी के, सिर्फ पानी में.
मार्केट से 3 से 4 पुदीना कटिंग ले आएं. अब एक छोटा और एक बड़ा कंटेनर लें और छोटे कंटेनर में कुछ छेद कर दें. अब नीचे से पुदीने की पत्तियों को हटाएं और उन छेदों में लगा दें.
अब दूसरे कंटेनर में पानी भरें और उसके अंदर कटिंग वाला छोटा बॉक्स रखें.
कंटेनर को ऐसी जगह में रखें जहां धूप आती हो. हफ्ते में एक बार पानी बदलें. कुछ ही दिनों में पत्तियां उग आएंगी.
यह भी देखें: Plant Food: माचिस की तीली बना सकती है आपके पौधों का खाना, इन्फ्लुएंसर अर्मेन अदमजान ने बताया कैसे