71st Miss World: ‘Beauty with purpose’ थीम के साथ इस साल आयोजित हो रही 71वीं मिस वर्ल्ड की टीम ‘सेव द टाइगर’ कैंपेन को सपोर्ट करने के लिए आगे आई है. मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी से लेकर जर्मनी, इंग्लैंड, पुर्तगाल समेत 112 देश के कंटेस्टेंट्स और मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ जूलिया मॉर्ले ने भी इस कैंपेन का समर्थन किया है.
दरअसल, मुंबई में आयोजित इवेंट में महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर में 1 से 3 मार्च तक ‘ताडोबा फेस्टिवल’ की घोषणा की है, ये बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. उन्होंने मिस वर्ल्ड टीम और प्रतियोगियों को ताडोबा महोत्सव में आने और इस दौरान ताडोबा सफारी का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया.
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “बाघों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह संख्या 2016 में 3,890 थी, और 2023 में बढ़कर 5,575 हो गई है, जिसमें भारत और नेपाल दोगुना आंकड़ों के साथ आगे हैं, जो इन शानदार बिग कैट्स को संरक्षित करने के प्रति हमारे सामूहिक समर्पण का प्रमाण है. मिस वर्ल्ड टीम के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए, उनकी मेज़बानी करना बाघ संरक्षण की निरंतर सफलता को वैश्विक स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, ताकि बाघ आने वाली पीढ़ियों के लिए जंगल में रह सकें”
यह भी देखें: 71st Miss World: ओपनिंग सेरेमनी में मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी ने दिखाई बनारस की झलक, जानें सारी डीटेल