Worst Day Of The Week : सोमवार...हफ्ते का वो पहला दिन, शायद ही किसी को पसंद हो. Monday Blues सिर्फ स्कूल और ऑफिस जाने वालों को ही नहीं होता. ऐसा लगता है कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी संडे के बाद आने वाला मंडे पसंद नहीं है. इसीलिए तो Guinness World Records ने Monday को आधिकारिक तौर पर हफ्ते का सबसे खराब दिन करार दिया है.
यह भी देखें: Office Leaves: भारतीयों को बॉस से छुट्टी मांगने में आता है गिल्ट, जानिए क्या है वजह
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ये अधिकारिक ऐलान अपने ट्विटर के ज़रिये किया है. जिसपर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिये हैं और गिनीज़ वर्ल्ड ने भी उन रिएक्शन पर मज़ेदार जवाब दिये.
एक यूज़र ने लिखा है कि इसीलिए मैं मंडे की छुट्टी लेता है. जिसके जवाब में गिनीज़ ने लिखा- स्मार्ट
तो वहीं, Red the Angry Bird ने लिखा कि बहुत देर लग गई आपको इसके लिए... गिनीज़ ने रिप्लाई किया- हां, हमें मालूम है. वहीं एक यूज़र ने तो बुधवार को लेकर सवाल पूछ लीजिए जिसपर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने क्या जवाब दिया- आप खुद देख लीजिए
यह भी देखें: Snoozing Alarm: हर सुबह अलार्म स्नूज़ करने की आदत पड़ सकती है भारी