Money and Happiness: आपने कई लोगों को कहते सुना होगा कि पैसों से खुशियां (money can't buy happiness) नहीं खरीदी जा सकती लेकिन नोबेल पुरस्कार विजेता मनोवैज्ञानिक और अर्थशास्त्री डेनियल काह्नमैन की रिसर्च (research) के अनुसार पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती हैं.
यह भी देखें: Emojis: हैप्पी इमोजी से लोग छुपाते हैं अपने असली इमोशंस, जानिए क्या कहती है रिसर्च
इस स्टडी को नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस में पब्लिश किया गया. ये स्टडी 18 से 65 साल के 33,391 अमेरिकी लोगों पर की गई. जिन लोगों की सालाना आय 10,000 अमेरिकी डॉलर यानि करीब 8,21,661 रुपये तक थी उनके रिस्पॉन्स को एक मोबाइल ऐप की मदद से रिकॉर्ड किया गया.
यह भी देखें: Weather Vs Mood: क्या अच्छे मौसम से हो जाता है आपका मूड अच्छा? जानिए कैसे मौसम और मूड हैं जुड़े
स्टडी में सामने आया कि जैसे-जैसे व्यक्ति की आय बढ़ती है वैसे ही उसकी खुशियां बढ़ने लगती हैं. जैसे ही किसी व्यक्ति की सालभर की आय 82 लाख रुपये हो जाती है तब उसकी खुशियां बढ़नी शुरू हो जाती है.