Monsoon 2023: मॉनसून आते ही चींटियां (Ants) घरों में दस्तक देने लगती हैं और परेशानी का सबब बन जाती हैं. फिर कितनी ही घर की सफाई कर लो लेकिन मजाल है जो चींटियां आपका घर छोड़कर चली जाएं.
अगर आप भी अपने घर में चींटियों के आतंक से परेशान हो गए हैं तो आइये कुछ होम रेमिडीज़ (Home Remedies) के बारे में जानते हैं जिनसे चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
1- घर में जहां भी चींटियां दिखाई दें वहां नींबू का रस निचोड़ें. इसके अलावा आप कुछ नींबू के छिलके उन जगहों पर रख सकते हैं जहां से चींटियां घर में एंट्री करती हैं.
2- चींटियों से छुटकारा पाने के लिए घर में चॉक से लाइन बनाएं या फिर चॉक पाउडर छिड़कें. चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को दूर रखने में मदद करता है.
3- टेबल सॉल्ट चींटियों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है. आपको बस पानी उबालकर बड़ी मात्रा में नमक मिलाना है और फिर जहां भी ज़रूरत हो इसका छिड़काव करें.
4- चींटियों को चीनी बेहद पसंद होती है लेकिन काली मिर्च से नफरत होती है. इसलिए घर के कोनों में काली मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं.
5- पेपरमिंट की तेज़ महक चींटियों से बर्दाशत नहीं होती. इसे घर में उस जगह पर दिन में दो बार छिड़के जहां ज़्यादा चींटियां हों.
6- सफेद सिरके और पानी का घोल तैयार करें और इसमें कुछ एसेंशियल ऑयल मिलाएं और घर में छिड़कें. इससे चींटियां आपका घर छोड़कर चली जाएंगी.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बरसात के मौसम में इन 4 तरह की चीज़ों को खाने से बचें