Wardrobe Care: मॉनसून शुरू होता है और घर में और अलमारी में बदबू आने लगती है. अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
- अलमारी में कपड़े रखने से पहले ध्यान दें कि कपड़े पूरी तरह से सूखे हुए हों. अगर सूरज नहीं निकल रहा है तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें.
- कपड़े सुखाने के लिए उन्हें बेडरूम में ना रखें. इससे कमरे में लंबे समय तक बदबू रहेगी.
- ह्यूमिडिटी को कम करने के लिए अलमारी में न्यूज़पेपर रखें.
- कीड़ों से बचने के लिए सूखे नीम के पत्ते या नेफ़थलीन बॉल्स रखें.
- नमी सोखने के लिए अलमारी के अंदर नमक का पैकेट या सिलिका जेल का पैकेट रखें.
- बैग और जूते-चप्पलों को मलमल के कपड़े या अखबार में लपेटकर रखें.'
यह भी देखें: Lunch Box Smell: प्लास्टिक के टिफ़िन की बदबू को इन हैक्स से करें दूर