Monsoon 2023: बारिश के मौसम में हवा में नमी (Moisture) आ जाती है, जिसके चलते घर के अंदर काफी ह्यूमिडिटी हो जाती है. ह्यूमिडिटी (Humidity) के वजह से कई बार सांस लेने में दिक्कत और स्किन से जुड़ी समस्याएं (Skin Problems) होने लगती हैं.
आइये जानते हैं कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स (Plants) जिनसे घर में नमी कम की जा सकती है.
- एलोवेरा (Aloe Vera) के पौधे को कई औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. ये पौधा घर में नमी को दूर रखने में मददगार साबित हो सकता है.
- पीस लिली प्लांट (Peace Lily Plant) अस्थमा से जुड़े मरीज़ों के लिए फायदेमंद हो सकता है. ये पौधा पल्यूशन और हवा से नमी को दूर करने में मदद करता है.
- लंबी पत्तियों वाला बॉस्टन फर्न (Boston Fern Plant) प्लांट हवा से नमी को दूर करने में मददगार है. इस पौधे को ज़्यादा देखभाल की भी ज़रूरत नहीं होती.
- इंग्लिश आइवी प्लांट (English Ivy Plant) को मेंटेन करना काफी आसान है. ये आपके घर में ग्रीनरी बढ़ाएगा और हवा से नमी को भी दूर रखेगा.
- पेपरोमिया (Peperomia) डीह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है. ये इंडोर एयर को साफ रखने और नमी से दूर रखने में मदद करता है. इसे कम रौशनी वाली जगह लगाया जा सकता है और इसका कम पानी से भी काम चल जाता है.
यह भी देखें: Natural Fertilizers: छोड़ दें पौधों में कैमिकल फर्टिलाइज़र डालना, घर पर इस तरह बनाएं नैचुरल खाद