Monsoon Pet Care: बारिश के मौसम में अपना ध्यान रखने के साथ-साथ अपने पेट्स का भी ख़ास ख्याल रखना चाहिए. मॉनसून में पेट्स (Pets) का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स (tips) फॉलो कर सकते हैं.
- कोशिश करें कि आप अपने पेट्स को ड्राई रखें. अगर वह गीले रहेंगे तो उन्हें डिसकम्फर्ट भी होगा और स्किन इन्फेक्शन होने का भी ख़तरा होगा.
- पेट्स को बाहर लेकर जा रहे हैं तो ऐसी जगह अवॉइड करें जहां पानी भरा हुआ हो. बारिश हो रही है तो उनके लिए रेनकोट और छाते का इस्तेमाल करें.
- पेट्स की हाइजीन का ध्यान रखें. उनके फर को हमेशा साफ और टैंगल फ्री रखें, जिससे उन्हें फंगल इन्फेक्शन ना हो.
- बरसात के मौसम में कीडों को कंट्रोल करने के लिए कीटनाशकों और बाकि कैमिकल का इस्तेमाल बढ़ जाता है, अपने पेट्स को इनसे दूर रखें.
- बरसात में पेट्स की फिज़िकल एक्टिविटी कम हो जाती है. इसलिए उन्हें कम कैलोरी की ज़रूरत होती है. इसलिए उन्हें बैलेंस डायट दें.
यह भी देखें: Viral Video: महिला ने अपने डॉगी को दी गोलगप्पे की ट्रीट, वीडियो देख इंटरनेट यूज़र्स ने लगा दी क्लास