Mother's Day 2022: रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है. अगर अभी तक आपने इसे लेकर (Mother Day Preparation) तैयारी नहीं की है और आप कंफ्यूज़ हैं कि मां को क्या तोहफे में दें तो चलिये हम आपको कुछ ऐसे ही thoughtful गिफ्ट आइडियाज़ (Gift Ideas) के बारे में बताते हैं जिससे आप इंस्पायर हो सकते हैं
ये भी देखें : Mother's Day 2022: मां के दिन को बनाना है 'खास', इन आइडियाज़ से उन्हें कराएं स्पेशल फील
सेंटेड कैंडल्स (Scented Candles)
सेंटेड कैंडल्स एक ऐसा तोहफा है जो हर मौके के लिए बेस्ट है. सेटेंड कैंडल्स के साथ आराम के कुछ पल बिताने के लिए मां को सेंटेड कैंडल्स तोहफे में दे.
सेल्फ केयर किट (Self care kit)
अपनी मां को सेल्फ केयर किट गिफ्ट देकर उन्हे क्वीन जैसा फील करवा सकते हैं. इस सेल्फ केयर किट में आप एक फेस मास्क, हैंड क्रीम, पेडीक्योर और मेनीक्योर ऐट होम किट शामिल कर सकते हैं
हैंडबैग (Handbag)
चाहे कोई भी महिला हो वो हैंडबेग को कभी ना नहीं कह सकतीं. तो क्यों ना इस मदर्स डे पर अपनी मां को एक ऐसा फैंसी हैंडबैग गिफ्ट में दें जो हर आउटफिट के साथ फिट बैठे
ज्वेलरी बॉक्स दें (Jewellery box)
इस साल अपनी मां के लिए लकड़ी का बना ज्वेलरी बॉक्स दें, जिसमें खूबसूरत वर्क किया गया हो. लकड़ी के बॉक्स के अंदर आप एक प्यार भरा कार्ड डाल सकते हैं. बॉक्स में आपका प्यार भरा मैसेज देख उनका दिल भी खुश हो जाएगा