वैसे तो मां को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं है, लेकिन इस बिज़ी लाइफ के कारण हम अक्सर अपनी मां को भूल जाते हैं. ऐसे में मां के प्रति प्यार और सम्मान के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. चलिए जानते हैं इस साल कब है मदर्स डे और किसने की इस दिन की शुरुआत.
इस बार 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने अपनी मृत मां की याद में की थी, लेकिन इस दिन की शुरुआत एना की मां रीव्स जार्विस करना चाहती थीं. रीव्स जार्विस चाहती थीं कि सभी मां के लिए एक दिन समर्पित हो, जहां उनके प्रेम और निस्वार्थ भाव के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए.
साल 1905 में एन रीव्स जार्विस का निधन हो गया. ऐसे में उनके इस सपने को उनकी बेटी एना ने पूरा किया. एना ने कहा कि इस दिन लोगों को अपनी मां के त्याग को याद करना चाहिए. साथ ही, उनकी सराहना करें. इसके बाद पहली बार साल 1908 में मदर्स डे मनाया गया था.
कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन की शुरुआत ग्रीस में हुई थी. स्यबेले ग्रीस देवताओं की मां थी. उनकी याद में यह दिन मनाया जाता है.
यह भी देखें: 'Wrinkles Acche Hai': अब मंडे के दिन पहने बिना आयरन किए हुए कपड़े, जानें कारण