Guinness World Records: हीरे की अंगूठी (Diamond Ring) में कितने हीरे होंगे कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए? एक भारतीय ज्वेलर (Indian Jeweller) ने एक अंगूठी में 50,907 हीरे लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
यह भी देखें: Guinness World Record: 7 साल की भारतीय बच्ची ने दुनिया की सबसे छोटी योगा टीचर बनकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, मुंबई के हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स और एचके डिज़ाइन्स ने इस अनोखी अंगूठी को तैयार किया है. इस अंगूठी को बनाने के लिए रिसाइकिल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. यानि इस अंगूठी में इस्तेमाल किया हुआ सोना और हीरे लगाए गए हैं.
यह भी देखें: Guinness World Record: मॉडल ट्रेन ने 2840 गिलासों से बजाई मधुर धुन, लोगों को आई खूब पसंद
9 महीने में बनकर तैयार हुई इस अंगूठी की कीमत 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इस रिंग को यूटिएरिया नाम दिया गया है, जिसका मतलब पर्यावरण से संबंधित है. रिंग के डिज़ाइन में एक सूरजमुखी और तितली बनी हुई है.