Mumbai Local Garba: देशभर में नवरात्रि (Navratri) की कितनी धूम है, इस बात का अंदाज़ा तो इस वीडियो को देखकर ही लगाया जा सकता है. मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local) में कुछ बुज़ुर्ग गरबा (Garba) करते नज़र आ रहे हैं. ट्रेन में ताल से ताल मिलाते यह लोग काफी एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं, वहीं एक शख्स पैसे वारता भी दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर तो इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को X अकाउंट मुंबई हेरिटेज (Mumbai Heritage) ने शेयर किया है, साथ में कैप्शन लिखा, मुंबई 'लोकल में गरबा'. इस वीडियो पर अब तक 82 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं और साथ में लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूज़र से लिखा इनकी बॉन्डिंग देखकर अच्छा लगा, दूसरे यूज़र ने लिखा, मुंबई की स्पिरिट को कोई बीट नहीं कर सकता. एक यूज़र ने लिखा, यह पक्का ऑफ पीक आवर है नहीं तो यहां पर पैर हिलाने की भी जगह नहीं मिलती.
नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने का चलन सदियों पुराना है. नवरात्रि के मौके पर देवी मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. गरबा, डांडिया और नृत्य हर्ष और उल्लास को मनाने के तरीकें हैं जिससे लोग त्योहार के दौरान अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हैं.
इसके अलावा पुरानी मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त रात भर जागरण, गरबा और नृत्य करते हैं क्योंकि नृत्य साधना करने का एक तरीका है.
यह भी देखें: Navratri 2023: गांधीनगर में गरबा की धूम, बड़ी संख्या में एक साथ लोगों ने किया गरबा