Smiling Sun: वैसे तो सूरज की कई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी, NASA ने सूरज की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे सूर्ज सिर्फ धधकते आग का गोला नहीं बल्कि इंसानों की तरह इसका एक पूरा चेहरा हे. नासा की ओर se शेयर की हुई तस्वीर में सूरज का खुशनुमा अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
यह भी देखें: Viral Ant Photo: बेहद करीब से ऐसी दिखती हैं चींटियां, हॉरर फिल्मों की आपको आ जाएगी याद!
दरअसल, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्ज़र्वेटरी ने सूरज की एक तस्वीर कैप्चर की है जिसमें वो ‘मुस्कुराता’ हुआ नज़र आ रहा है. अल्ट्रा वायलट रेज़ (UV Rays) की लाइट में दिखने वाले सूर्य पर इन kaale कालों धब्बों को कोरोनल होल के तौर पर जाना जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये वो क्षेत्र हैं जहां तेज़ सोलर हवाएं अंतरिक्ष में चलती हैं. नासा ने ये तस्वीर 27 अक्टूबर को कैप्चर की.
नासा की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किये गए 'स्माइलिंग सन' की तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. धधकते आग के गोले की जगह सूरज के इस अद्भुत और दुर्लभ खुशनुमा अंदाज़ पर लोग हैरान हैं.
यह भी देखें: क्या आपको भी मच्छर कुछ ज़्यादा काटते हैं? ख़ून का मीठा होना नहीं बल्कि ये है वजह