जैसे जैसे गर्मियां बढ़ रही हैं, सभी इससे बचने की तैयारियों में लग गए हैं. इसी बीच नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने ट्विटर पर कुछ टिप्स (tips) शेयर की हैं जिनसे छोटे बच्चों को हीटवेव्स (heatwaves) से बचाया जा सकता है.
गर्मी की लू से बच्चों को बचाने के टिप्स
- बच्चों को पार्क की गई कारों में बिना निगरानी के ना छोड़ें क्योंकि गाड़ी के अंदर का तापमान नुकसानदायक हो सकता है
2. बच्चों को खूब सारे लिक्विड पीने को दें
3. छोटे बच्चों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों की पहचान करना सीखें
4. बच्चे के यूरिन का रंग अगर गहरा है तो ये उनके शरीर में पानी की कमी (dehydration) का लक्षण है
यह भी देखें: Babymoon Trend: बच्चे के आने से पहले 'बेबीमून' पर जाने का ट्रेंड, जानिये क्या होता है बेबीमून