Nation Girl Child Day 2022: देश में हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे यानि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. लड़कियों को अधिक से अधिक समर्थन और नये अवसर देने के लिए साल 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से इस दिन की शुरुआत की गई. समाज में लड़कियों को जिन भेदभावों को झेलना पड़ता है उनके बारे में जागरुकता फैलाने के लिए ये दिन मनाया जाता है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि लड़के और लड़की में किया जाने वाला भेदभाव खत्म हो. ये दिन लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है. शिक्षा, पोषण, रोजगार के अवसर, बाल विवाह, कानूनी अधिकार, सुरक्षा और स्वतंत्रता कुछ ऐसे ही अहम फैक्टर हैं जिसको लेकर आज भी समाज में बेटियों को भेदभाव झेलना पड़ता है.
देश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने वाले इस खास दिन को 24 जनवरी को मनाने की भी खास वजह है. ये वजह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई है. साल 1966 में 24 जनवरी के दिन ही इंदिरा गांधी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
यह भी देखें: Daughter's Day 2020: भारत की इन 3 बेटियों को दुनिया कर रही है सलाम