National Leave the Office Early Day: फ्राईडे (Friday) का दिन हो और ऑफिस (Office) से जल्दी निकलने का मन ना हो ऐसा हो सकता है क्या भला. लेकिन आज तो असल में 'नेशनल लीव द ऑफिस अर्ली डे' है. जो आपको ऑफिस से जल्दी निकलने का रिज़न (office leave reason) दे सकता है. लेकिन अगर आप अपने बॉस (boss) को ये ना कह पाएं तो ये बहाने (leave excuses) आपके काम आ सकते हैं.
यह भी देखें: Office Leaves: भारतीयों को बॉस से छुट्टी मांगने में आता है गिल्ट, जानिए क्या है वजह
यह भी देखें: Office Like Home: ऑफिस में चाहिए घर जैसा आराम तो ध्यान में रखें कुछ बातें
वैसे 'नेशनल लीव द ऑफिस अर्ली डे' हर साल 2 जून को मनाया जाता है. इस दिन को लौरा स्टैक ने बनाया गया था, जो 2004 में एम्पलाई प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में एक्सपर्ट थीं.