National Parents Day 2023: हम सभी की ज़िंदगी में माता-पिता (Mothe and Father) की कितनी अहमियत होती है ये किसी को जताने की ज़रूरत नहीं. यूं तो अपने पेरेंट्स को हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिए लेकिन हर साल जुलाई (July) के चौथे रविवार (Forth Sunday) को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इस साल ये दिन आज यानि 23 जुलाई को मनाया जा रहा है.
नेशनल पेरेंट्स डे की शुरुआत 1994 से हुई, जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कांग्रेस के एक प्रस्ताव पर साइन किए थे, जिसमें जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स का जश्न मनाने के लिए एक आधिकारिक दिन के रूप में नामित किया गया था.
यह भी देखें: Father’s Day 2023: कब और कहां पहली बार मनाया गया था ये दिन? जानिए इसे मनाने के बेहतरीन आइडियाज़
पेरेंट्स डे सेलिब्रेट करने के लिए उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. वैसे तो ये आपको अक्सर करना चाहिए, लेकिन इस दिन से शुरूआत कर सकते हैं. उनके प्यार और त्याग के लिए उनका शुक्रियाअदा करें. उन्हें स्पेशल फील करवाएं, इसके लिए आप अपने हाथों से खाना बना सकते हैं. अगर फैमली मेंबर दूर-दूर रहते हैं तो एक फैमली रियूनियन कर सकते हैं.
यह भी देखें: Mother's Day 2023: ब्रेस्टफीडिंग हर मां के लिए एक ख़ूबसूरत जर्नी होती है, सुनिए डॉ. गुलिया से कुछ टिप्स