Natural Fertilizers: घर में पौधे लगाने के लिए बाज़ार से बना कैमिकल वाला फर्टिलाइज़र (fertilizer) लेकर आते हैं तो अब आपको ये करने की ज़रूरत नहीं. वीडियो क्रिएटर (creator) अर्मेन अदमजान ने वीडियो शेयर कर नैचुरल (natural) चीज़ों से फर्टिलाइज़र बनाना बताया है.
यह भी देखें: Plant lovers को प्रकृति के और करीब ले आया हैदराबाद का नर्सरी मेला
वीडियो में अर्मेन ने एक कांच के जार में टी बैग से निकालकर पत्तियां और एक चम्मच ओट्स डाले. इसके बाद इसमें उबलता हुआ पानी डालकर 1 घंटे के लिए रख दिया.
इसके बाद इस पानी को छानकर हर 3 हफ्ते में एक बार पौधे में डालें. इससे आपके पौधे हेल्दी रहेंगे और आपको केमिकल से भरपूर फर्टिलाइज़र खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी देखें: Sunflower Seeds Benefits: जानिये सूरजमुखी के बीज क्यों हैं एक बेहतरीन स्नैक ऑप्शन