Mosquito Remedies: गर्मियों के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ने लगता है. मच्छरों की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां होने का भी खतरा रहता है. मच्छर सिर्फ घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी खूब परेशान करते हैं. इससे बचने के लिए कुछ नैचुरल तरीके हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
नीम का तेल मच्छरों को दूर करने में मदद करता है. आप अपनी स्किन पर या घर में नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे को घर के आस-पास लगाना मच्छरों को दूर रखता है. तुलसी की खुशबू मच्छरों को भगाती है.
नीलगिरी का तेल मच्छरों को दूर करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल स्किन पर या घर के आस-पास कर सकते हैं.
कपूर का इस्तेमाल भी मच्छरों को भागने के लिए किया जा सकता है. घर के अंदर या बहार कपूर जला कर मच्छरों को दूर रखा जा सकता है.
लैवेंडर आयल की खुशबू मच्छरों को भगाने में मददगार होती है. इसका इस्तेमाल स्किन पर या घर में किया जा सकता है.
पुदीना के पौधे को घर के आस-पास लगाना भी मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकता है.
इन प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करके आप मच्छरों को अपने आस-पास से दूर रख सकते हैं और उनसे बचाव कर सकते हैं.
यह भी देखें: Mosquito Bite: मच्छरों के काटने पर क्यों होती है खुजली, जानिये लाल निशान पड़ने की वजह