Navratri Festival Tattoo Craze: आजकल सभी को बॉडी पर अलग-अलग तरीके के टैटू बनवाने का शौक हो रहा है. टैटू कई तरह के होते हैं जिन में से एक है धार्मिक टैटू.
पहले के ज़माने में सिर्फ बूढ़े पुराने या धार्मिक लोग ही टैटू बनवाया करते थे लेकिन आजकल युवा भी बढ़ चढ़कर टैटू बनवा रहे हैं और वो भी धार्मिक टैटू.
फ़िलहाल नवरात्रे चल रहे हैं और ऐसे में लोग धार्मिक टैटू जैसे मां का चेहरा, आंखें, त्रिशूल, मुरली या ॐ खूब बनवा रहे हैं. इसके अलावा लोग अपनी कलाई पर, पीठ पर या चेहरे के आस पास टैटू बनवाना अधिक पसंद करते हैं.
टैटू आर्टिस्ट ने बताया कई लोग एक दूसरे को देख कम्पटीशन के चलते भी टैटू बनवाते, वहीं किसी को टैटू का शौक भी होता है. इसके अलावा त्योहारों के वक़्त लोग टेम्पररी या परमानेंट टैटू बनवाते हैं.
यह भी देखें: Navratri 2023: नवरात्रि के अवसर पर कहीं तलवार तो कहीं दिया लेकर किया जा रहा गरबा, देखिये झलकियां