Dogs Emotions: जब आप शाम को घर लौटते हैं तो आपकी आहटभर से ही आपका डॉग (pet dog) आपके पास आ जाता होगा और आपसे लिपट जाता होगा. आपको देखते ही आपके पेट (Pet) की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर होती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आपसे मिलते समय आपके डॉग की आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसा साइंस जर्नल करेंट बायोलॉजी (Current Biology) में पब्लिश हुई एक स्टडी (Study) कहती है.
यह भी देखें: Pet problems: लैब्राडॉर की इन शैतानियों पर हर कोई हंसता है लेकिन है बड़ी मुसीबतें
22 कुत्तों पर की गई इस रिसर्च में देखा गया कि डॉग्स का अपने ओनर और बाकी जानकार लोगों से मिलने पर कैसा रिएक्शन होता है. अज़ाबू यूनिवर्सिटी और जिची मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इस स्टडी को करने के लिए डॉग्स की आंखों के नीचे कागज़ की पट्टी लगाई और आंसूओं को अब्सॉर्ब (Absorb) किया.
यह भी देखें: Labrador a loving pet: क्यों Labrador को कहा जाता है फैमिली डॉग
इसमें सामने आया कि जब डॉग्स अपने ओनर से दूर होते हैं और 5-7 घंटे के बाद मिलते हैं तो उनकी आंखें ज़्यादा नम हो जाती हैं बजाय जब वो किसी और जानकार से मिलते हैं. इसका मतलब है कि जब डॉग्स अपने ओनर से काफी समय बाद मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. तो जब भी आप अपने डॉग से ज़्यादा समय के लिए दूर रहें तब याद रखें कि आपका डॉग आपको मिस कर रहा है.