बच्चे पैदा करने के लिए अब महिलाओं के गर्भ की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अब Artificial Womb में बच्चे पैदा होंगे, चौंकिए मत, ये दावा एक्टोलाइफ कंपनी (EctoLife Company) ने किया है. दावे के मुताबिक किसी भी पैरेंट्स (Parents) से ऐग लेने के बाद उसे लैब में पहले भ्रूण और फिर नौ महीने तक एक बच्चे के रूप में विकसित किया जा सकेगा. Artificial Womb में बच्चे की पूरी मॉनिटरिंग (Monitoring) की जाएगी साथ ही उसके DNA में भी बदलाव संभव होगा ताकि बच्चा होशियार बन सके.
Artificial Womb की लैब का एक वीडियो भी एक्टोलाइफ कंपनी ने फेसबुक पोस्ट पर किया है जिसमें बताया गया कि एक साल में करीब 30, 000 बच्चों को जन्म दिया जा सकता है. एक्टोलाइफ ने कहा कि ये टेक्नीक उन देशों के लिए मददगार होगी जो तेजी से कम होती पॉपुलेशन की समस्या से जूझ रहे हैं.