Non Stick Pan: क्या आपका नॉन स्टिक पैन जल्दी ख़राब हो जाता है? हो सकता है आप उसकी सही से केयर ना कर रहे हों. आइये जानते हैं, क्या हैं वो गलतियां जिन्हें अक्सर लोग नॉन स्टिक पैन के साथ करते हैं.
नॉन स्टिक पैन पर मेटल का स्पैटुला यानि चमचा नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. इसकी जगह आप नायलॉन, सिलिकॉन और वुडन का स्पैटुला यूज़ कर सकते हैं.
इसके अलावा नॉन स्टिक पैन में खाना स्टोर ना करें और ना ही उसे सीधे फ्रिज में रखें. हमेशा पैन से खाना कंटेनर में निकालकर ही स्टोर करें.
नॉस स्टिक पैन साफ करने के लिए कोई भी नॉर्मल साबुन और स्क्रबर यूज़ कर सकते हैं. अगर नॉन स्टिक पैन में खाना जल गया है तो पैन को पानी से भर दें, अब इसमें बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर गर्म करें. थोड़ी देर बाद देखें ब्लैक लेयर निकल जाएं तो पानी ठंडा होने दें और साबुन से साफ कर लें.
यह भी देखें: Pizza: भारत के इन 2 पिज़्ज़ा ब्रैंड ने एशिया पेसिफिक में टॉप 50 लिस्ट में बनाई अपनी जगह