Office Like Home: ऑफिस में काम करना थकान (tired) भरा हो सकता है लेकिन अगर घर वाली फीलिंग हो तो थोड़ा आराम ज़रूर मिल सकता है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स (tips) जिससे आप अपने ऑफिस में घर वाली फीलिंग ला सकते हैं.
यह भी देखें: Office Stress Management: ऑफिस में सताता है काम का स्ट्रेस तो ऐसे दूर करें
- घर जैसे ऑफिस के लिए सही लोकेशन (location) चुनें. कोशिश करें कि आप शांत लोकेशन पर ऑफिस बनाएं. अगर आपके पास ऑफिस नहीं है तो अपने बेडरूम या लिविंग रूम के एक कॉर्नर में ऑफिस स्पेस बनाएं.
- कम्फर्टेबल फर्नीचर जैसे चेयर और कोज़ी काउच इम्पलॉइ को आराम से काम करने में मदद करेगा.
- ध्यान रखें कि ऑफिस ऐसा हो जहां नैचुरल लाइट आती हो. सॉफ्ट, वॉर्म लाइट एक आरामदायक माहौल बना सकती है, जबकि ब्राइट, व्हाइट लाइट माहौल को एनर्जेटिक बनाती है.
- अपने वर्कप्लेस को हमेशा साफ सुथरा और ऑर्गेनाइज़्ड रखें. सानान इधर उधर बिखरे रहने से माहौल में स्ट्रेस पैदा होता है और आप ठीक से काम नहीं कर पाते.
यह भी देखें: Office Lunch Etiquette: ऑफिस में भी ज़रूरी है टेबल मैनर्स, रखें इन ज़रूरी बातों का ध्यान