Oldest Dulha: हम एक ज़िंदगी में कई शादियां करते हैं और इसमें कोई बुराई भी नहीं है लेकिन 90 की उम्र में भी शादी के लिए उत्साह होना बड़ी ही विचित्र बात है. सऊदी अरब में एक शख्श ने 90 साल की उम्र में पांचवीं शादी की है और अब वो हनीमून मना रहा है.
इस शख्श का नाम नादिर बिन दहैम वाहक है और इस उम्र में शादी करने के बाद यह सऊदी के सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गए हैं. दूल्हे नादिर का कहा कि वो आजकल के युवाओं को शादी करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं और वो खुद भी अभी और शादियां करेंगे. इनका कहना है कि शादी करना ही उनकी सेहत का राज़ है.
यह भी देखें: पाकिस्तानी फैमली ने बनाया Guinness World Records; एक दिन पर आता है सभी सदस्यों का जन्मदिन