एक नई स्टडी में सामने आया है कि दुनिया के महासागर लगभग 170 ट्रिलियन (trillion) प्लास्टिक के टुकड़ों से प्रदूषित हैं.
इस स्टडी के लिए 1979 से 2019 तक छह मुख्य समुद्री क्षेत्रों (marine regions) में 11,777 महासागर स्टेशनों (ocean stations) के प्रदूषण आंकड़ों को देखा गया.
फाइव गियर्स इंस्टीट्यूट की निगरानी में की गयी रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 2040 तक प्लास्टिक का उत्पादन लगभग तीन गुना बढ़ सकता है.
यह भी देखें: Plastic Recycle: प्लास्टिक रीसाइकिल करना क्या सच में बेकार है? जानिए क्या कहती है ये स्टडी