Guinness World Record: क्या आपने कभी ऐसी फैमली देखी है जिसके सभी मेंबर्स जन्म एक ही दिन हुआ हो? ख़ैर, अगर नहीं तो ये खबर आपको हैरान कर सकती है. लरकाना की एक पाकिस्तानी फैमली (Pakistani Family) में सभी सदस्यों का जन्मदिन 1 अगस्त को ही आता है. इस फैमली ने एक ही दिन में सबसे ज़्यादा सदस्यों के जन्म का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है.
अगर आप सोच रहे हैं कि एक ही इस फैमली में परिवार के सदस्यों की संख्या 5 से कम ही होगी, तो आप गलत हैं क्योंकि 9 लोगों के इस पाकिस्तानी परिवार में 7 बच्चे हैं जिनकी उम्र 19-30 साल के बीच है और उनके माता-पिता हैं.
इस फैमली में पिता, अमिर अली; मां, खुदेजा; 7 बच्चे- सिंधु, जुड़वां बहनें सासुई और सपना, आमिर, अंबर, और जुड़वां भाई अम्मार और अहमर.
ख़ास बात ये हैं कि अमिर अली और खुदेजा की शादी भी 1 अगस्त 1991 को हुई थी. जिसके बाद इनके सभी बच्चे नेचुरल तरीके से हुए हैं. किसी भी बच्चे का जन्म सिज़ेरियन से नहीं हुआ.
यह भी देखें: Couple with Down Syndrome: कपल की शादी के बीच नहीं आया डाउन सिंड्रोम, मज़ेदार अंदाज़ में की शादी