अमेजॉन स्पेशल कॉमेडी-ड्रामा "पंचायत" सीज़न 3, 28 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रहा है. रिलीज से पहले ही प्राइम ने इस सीरीज के कैरेक्टर्स की तुलना करते हुए, फुलेरा स्पेशल चाय बनाते हुए सचिव जी, उर्फ एक्टर जीतेंद्र कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. चलिए जानते हैं क्या खास है इस वीडियो में.
इस वीडियो में सचिव जी चाय पत्ती की तुलना गांव के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति प्रधान जी से करते हैं. फिर वह अदरक की तुलना मंजू देवी से, इलाइची की तुलना विकास से और चीनी की तुलना रिंकी से करते हैं, जो उनकी प्रेम कहानी की ओर इशारा करता है. आखिर में, वह फुलेरा स्टाइल की चाय बनाने के लिए अच्छी मात्रा में दूध भी मिलाते हैं. इस चाय की रेसिपी को बेहद प्यार मिल रहा है और तीसरे सीजन के लिए भी लोगा काफी एक्साइटेड हैं.
पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चुनाव नजदीक आ गए हैं और हर कोई काम में जुट गए हैं. सचिव जी की पढ़ाई से लेकर रिंकी के प्यार तक की कहानी इस सीजन में दिखाई जाएगी.
जीतेन्द्र कुमार टीवीएफ पिचर्स में जीतू, कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया और अमेज़ॅन प्राइम की कॉमेडी सीरीज पंचायत और फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में उनके रोल के लिए जाने जाते हैं. उन्हें दो फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिले हैं.
यह भी देखें: लौकी के पर्स के साथ नज़र आईं Uorfi Javed, वेब सीरीज़ Panchayat को कर रही हैं प्रमोट?