Parle G Changes Iconic Girl's Image: सबके ऑल टाइम फेवरेट बिस्किट पार्ले-जी को उसकी आइकॉनिक गर्ल से पहचाना जाता है लेकिन अब पार्ले-जी ने बच्ची की फोटो हटाकर एक लड़के की फोटो लगा दी. पर ऐसा क्यों हुआ? चलिए जानते हैं.
पार्ले-जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बिस्किट के पैकेट पर एक लड़के की फोटो है और ये लड़का एक कंटेंट क्रिएटर ज़ेरवान जे बुनशाह (Zervaan J Bunshah) है.
दरअसल बुनशाह ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर की थी और पूछा था कि अगर आप पार्ले जी के मालिक से मिलेंगे तो आप उन्हें क्या कहकर बुलाएंगे? पार्ले सर, मिस्टर पार्ले या पार्ले जी?
इसी के जवाब में पार्ले जी ने बिस्किट के रैपर पर बुनशाह की फोटो लगाई और लिख दिया बुनशाह जी. इसके साथ कैप्शन में लिखा, जब आप यह पता लगा रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं.
बता दें कि पार्ले जी ने असल में पैकेट से बच्ची की फोटो हटाकर बुनशाह की नहीं लगाई है बल्कि ये सिर्फ इंस्टाग्राम पर मजाक के तौर पर किया गया था.
यह भी देखें: Zomato Order: मुंबई का ये शख्स है देश का सबसे बड़ा फूडी, साल भर में कर दिये हजारों ऑर्डर