Viral Video: फ्लाइट में सफर करने के दौरान लगभग हर किसी को अपने सामान की चिंता रहती है, क्योंकि अक्सर सामान रखने के दौरान फ्लाइट स्टाफ से गलती की वजह से कई बार सामान के खो जाने या डैमेज होने के मामले देखने को मिल जाते है. ऐसा ही सामान के डैमेज होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
यह भी देखें: Viral Video: छोटी बच्ची ने बिल्ली को ट्रेडमिल पर चलना सिखाया, लोगों ने लुटाया खूब प्यार
वायरल हो रही तस्वीर को रेडिट पर पोस्ट किया गया है जिसमें आप एक चिथड़े उड़े सूटकेस को देख सकते हैं. पूरी तरह से बर्बाद हुए सूटकेस की तस्वीर को पैसेंजर के भतीजे ने शेयर की है. टूटे सूटकेस की वायरल पोस्ट को देखकर उन्हें चिंता सताने लगी है. एक यूज़र ने लिखा कि "क्या फ्लाइट लैंड हुई, या उन्होंने इसे रास्ते में ही फेंक दिया?", तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया कि फ्लाइट का टायर खराब हो गया तो इसे लगा दिया. आप भी नज़र डालिए ऐसे ही अजीबो-गरीब रिएक्शंस पर
यह भी देखें: Auto Driver: लोगों का दिल जीत रहे हैं बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर, रिक्शे में मिलती है ज़रूरत की काफी चीज़ें