आज लोहड़ी का त्योहार है. पूरे उत्तर भारत में और खासतौर पर पंजाब में लोहड़ी के त्योहार को बेहद धूमधाम से मनाया जा है. लोहड़ी के पर्व पर चारों तरफ खुशी का माहौल है. इस दिन रात में आग जलाकर इसमें गुड़, तिल और रेवड़ी जैसे चीजें डाली जाती हैं और आग की परिक्रमा की जाती है.
आज के दिन शहरों की रौनक देखने लायक होती है. लोहड़ी के दिन लोग खूब डांस और मौज- मस्ती करते हैं. चारों तरफ केवल ढोल और लोगों की आवाज सुनाई देती है.
बता दें कि लोहड़ी के दिन अग्नि और सूर्य देवता की पूजा की जाती है. इस दिन गरीबों को दान किया जाता है, ताकि घर में सुख समृद्धि आए. माना जाता है कि इस दिन से प्रकृति में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं.
यह भी देखें: Lohri 2024: लोहड़ी की अग्नि में क्यों डालते हैं मूंगफली, रेवड़ी, तिल और गुड़, जानिए इस त्योहार का महत्व