People Googled excuses to skip work : कोरोना के समय में घर से काम करने के बाद अब लगभग सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुला रही हैं. लेकिन ऐसा लगता है जैसे कुछ लोगों को अब ऑफिस जाना रास नहीं आ रहा है.
यह भी देखें: वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारी पर कड़ी नज़र रखना चाहते हैं बॉसेस, सर्वे में हुआ खुलासा
रिक्रूटमेंट कंपनी फ्रैंक रिक्रूटमेंट ग्रुप ने गूगल का डेटा एनालाइज़ किया जिसमें सामने आया कि लोग गूगल पर इस साल काम पर ना जाने का बहाना ढूंढ रहे हैं.
अमेरिका में 2022 में 22,30,340 बार लोगों ने काम पर ना जाने का बहाना सर्च किया. जबकि 2020 में ये आंकडा सिर्फ 1,12,400 था. लोगों ने गूगल पर 'calling in sick' और 'excuses to miss work' जैसे वाक्य सर्च किये. साथ ही लोगों ने इनके साथ बेस्ट, बिलीवेबल और रियलिस्टिक जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. यानि ऐसे बहाने जिनपर विश्वास किया जा सके.
यह भी देखें: वर्क फ्रॉम होम में बढ़ रहा है कमर पर बोझ? ये टिप्स रखेंगे कमर का ख्याल