Perfume: हमारी प्रकृति, पेड़, पौधे, फूल, फल सभी खुशबु से भरे हुए हैं. इन्हीं फूल और फ्रूट्स के एसेंस से परफ्यूम बनाया जाता है. लेकिन परफ्यूम को हमेशा मौसम और अवसर के हिसाब से चुना जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कब आपको कौन सा परफ्यूम लगाना चाहिए.
1- गर्मी और नमी से भरे मौसम में हमेशा लाइट और तरोताज़ा कर देने वाला परफ्यूम चुने जैसे कि लैवेंडर, वैनिला, सैंडलवुड.
2- सर्दियों में हम ज़्यादा कपड़ों की लेयर्स पहनते हैं कि आप कोई हैवी परफ्यूम जैसे चारकोल या वुड वाले इस्तेमाल कर सकते हैं.
3- परफ्यूम हमेशा दिन के वक़्त के हिसाब से चुनें जैसे सुबह के वक़्त हल्का और माइल्ड और रात के लिए हैवी और स्ट्रांग परफ्यूम चुनें.
यह भी देखें: Monsoon Men Skincare: मॉनसून में स्किन का ख़्याल रखने के लिए लड़के फॉलो करें ये टिप्स