Periods Celebration: वैसे तो अब तक पीरियड्स (Periods) को टैबू (Taboo) की तरह समझा जाता था और इस बारे में पिता से खुलकर तो क्या बात ही नहीं की जाती थी. लेकिन उत्तराखंड (Uttrakhand) में रहने वाले जितेंद्र भट्ट (Jitendra Bhatt) की पहल देखकर लगता है अब लोगों की सोच बदल रही है.
उनकी एक पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का फर्स्ट पीरियड सेलिब्रेशन है. इस सेलिब्रेशन में पिता समेत बाकि सभी लोगों ने हैप्पी पीरियड्स टू यू गाकर रागिनी का पहला पीरियड सेलिब्रेट किया.
इस सेलिब्रेशन में परिवार वालों के साथ रागिनी के दोस्त भी शामिल थे. पूरा घर सजाया था और रेल वेलवेट केक भी काटा गया.
जितेंद्र भट्ट पेशे से म्यूज़िक टीचर हैं. और वे पीरियड्स सेलिब्रेट करके इससे जुड़े मिथ्स को दूर करना चाहते हैं.
यह भी देखें: Amla for Menstrual Cycle: मेंस्ट्रुअल साइकिल ठीक करने के लिए करें आंवले का सेवन, जानिए एक्सपर्ट की राय