Pet Care in Summer: तपती गर्मी में हम इंसान परेशान हो जाते हैं तो बेज़ुबान जानवरों का भी हाल कुछ ख़ास ठीक नहीं रहता. अगर आपके घर में पेट्स हैं तो उनका ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स अपनाई जा सकती हैं.
गर्म मौसम में अपने पेट्स को ऐसी खाने की चीज़ें दें, जिनमें फैटी एसिड हों. मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. गर्म मौसम में पेट्स को एंटीऑक्सीडेंट (anti-oxident) युक्त सब्ज़ियां और कोलेजन (collagen) युक्त प्रोटीन खिलाया जा सकता है. इससे उनकी स्किन ठीक रहेगी.
गर्मी में पेट्स को तरबूज़ और दही खिलाई जा सकती है. साथ ही रेड मीट की जगह व्हाइट मीट जैसे चिकन खिला सकते हैं.
डॉक्टर सलाह देते हैं कि गर्मी में पेट्स को AC चलाकर ठंडे कमरे में रखें. लेकिन तापमान को ज़रूरत के हिसाब से मैनेज ज़रूर करें.
अपने पेट्स का हेयरकट करवाएं लेकिन पूरी तरह से शेव ना करें. शरीर पर थोड़ें बाल रहने से पेट ओवरहीट और सनबर्न से बच सकते हैं.
पेट्स को वॉक पर ले जाने के लिए दिन का सबसे ठंडा समय चुनें. शाम को जाना भी अवॉइड करें क्योंकि उस समय भी सड़कें गर्म होती हैं जिससे आपके पेट के पंजे जल सकते हैं.
यह भी देखें: Pet problems: लैब्राडॉर की इन शैतानियों पर हर कोई हंसता है लेकिन है बड़ी मुसीबतें