Portugal Red Wine Video: पुर्तगाल में स्तिथ एक गांव में पानी की नहीं, खून की नहीं बल्कि वाइन की नदियां बह गयीं. इस वीडियो को देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी सारी वाइन आखिर सड़क पर कैसे आ सकती है.
इसके पीछे की कहानी हम आपको बताते हैं. दरहसल दो बड़े टैंकों में वाइन स्टोर करके रखी गयी थी और वो टैंक अचानक से फट गए जिसकी वजह से सड़क पर रेड वाइन नदी की तरह बहनें लगी.
इस वीडियो को देखकर आपको यकीन नहीं आएगा कि ये पानी नहीं बल्कि वाइन है.
इस पर लोग फनी कमेंट भी कर रहे हैं 'जैसे बाल्टियों बाहर निकालो', 'किसी के पास बोट है क्या?', 'मुझे बुरा लग रहा है' और 'ये शहर अगले 30 साल तक वाइन की तरह महकेगा'.
यह भी देखें: Bakri Train Ticket: ईमानदार अम्मा ने अपनी बकरी के लिए खरीदी ट्रेन टिकट