Post Holi Cleaning: होली खेलते समय जितनी मौज मस्ती होती है उतनी ही मेहनत होली के बाद साफ सफाई करने में करनी पड़ती है. कपड़ो से दाग हटाने के लिए समय पर सफाई कर लें. इसके लिए स्क्रबिंग और गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
आइये आपको होली के बाद अपने घर और कपड़ों को साफ करने के टिप्स बता देते हैं.
कपड़ो से दाग हटाने के लिए समय पर सफाई कर लें. इसके लिए स्क्रबिंग और गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
कपड़ों को धोने से पहले गर्म पानी और साबुन में भिगो दें. इससे वह आसानी से साफ हो जाएंगे.
कांच की सतहों और खिड़कियों पर लगे दाग को मिटाने के लिए पानी और बेकिंग सोडा के घोल का इस्तेमाल करें.
नहाने से पहले रंगों के दाग पर तेल या वैसलीन लगा लें, ताकि साफ करने पर रंग आसानी से निकल जाएं.
यह भी देखें: Holi 2024: होली के रंग बन सकते हैं परेशानी का सबब, जानें साइड इफेक्ट्स