Post-swim Tan: इस तेज़ धूप और गर्मी के मौसम में हमें पानी में रहने पर रिलैक्सिंग (relaxing) और सूथिंग (soothing) महसूस होता है. लेकिन पूल में ज़्यादा समय तक रहने से आपको टैनिंग (tanning) हो सकती है.
हाल ही में डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन (Dr. Jushya Bhatia Sarin) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि हमारी त्वचा पानी में जाने से टैन क्यों होती है.
यह भी देखें: Sunscreen Spray: क्या है सनस्क्रीन स्प्रे लगाने का सही तरीका? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से
यह भी देखें: Sunscreen: SPF 30 या SPF 50? आपको कितने SPF की सनस्क्रीन लगानी चाहिए, जानिए एक्सपर्ट से
डॉ सरीन ने वॉटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन इस्तेमाल करने की सलाह दी है और हर 40-80 मिनट में रिअप्लाई करने को कहा है. तेज़ धूप में पूल में जाना अवॉयड करें. स्विमिंग के बाद जेंटल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें और स्क्रबिंग से बचें.