मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (rabhuram Chaudhary )64 साल की उम्र में सड़क पर तलवारबाजी(fencing) करते नजर आए. उन्होंने तलवार के साथ बन्नेट (bannet)भी घुमाई. प्रभुराम चौधरी का ये निराला अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रभुराम चौधरी(rabhuram Chaudhary ने अपनी इस कलाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
ये भी देखे :ओमकारेश्वर में बारिश ने मचाया कहर, तिनके की तरह बही गाड़ियां
खुद को रोक नहीं पाए मंत्री जी
दरअसल डोल ग्यारस (Dol Gyaras)के मौके पर मंगलवार को शहर में अलग-अलग मंदिरों से चल समारोह निकाला गया और भगवान कृष्ण को नगर भ्रमण करवाया गया. इस मौके पर जुलूस का स्वागत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे. प्रजापति समाज के जुलूस में अखाड़े (akhada)को देखकर मंत्रीजी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी अपने हाथ आजमाए.
ये भी पढ़े:मदरसे को खुद मुस्लिमों ने ढहाया, CM बोले- ढहाए गए मदरसे अल-कायदा का सेंटर थे