Pride Month 2023: जून के महीने में प्राइड मंथ LGBTQ कम्युनिटी को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. साथ ही इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में प्राइड परेड (Pride Parade) होती है.
हालांकि, अभी भी कई लोगों को LGBTQ और LGBTQIA+ के बारे में नहीं पता. आइये जानते हैं क्या है ये और क्या है इनका मतलब.
L: इसका मतलब है लेस्बियन (Lesbian) जो उन महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो महिलाओं की तरफ सेक्शुअली, रोमांटिकली या इमोशनली अट्रैक्टड होती हैं.
G: इसका मतलब गे (Gay) है और ये ऐसे पुरुष के लिए है जो पुरुषों के तरफ आकर्षित होते हैं या इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए भी किया जा सकता है जो अपने जैसे ही जेंडर की तरफ अट्रैक्टिड होते हैं.
B: इसका मतलब बाईसेक्शुअल (Bisexual) है. इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो एक से ज़्यादा जेंडर की तरफ आकर्षित होते हैं.
T: यह ट्रांसजेंडर (Transgender) के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी जेंडर आइडेंटिटी या एक्सप्रेशन, कल्चरल उम्मीदों से अलग हों.
Q: इसके दो मतलब हैं, एक क्वीयर (Queer) और दूसरा क्वेश्चन (Question) यानि सवाल. क्वीयर का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो खुद को स्ट्रेट नहीं मानते हैं या जिनका सेक्शुअल इंटरेस्ट बदलता रहता है. इसका इस्तेमाल क्वेश्चनिंग के रूप में भी किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल वो लोग भी करते हैं जो अपनी पहचान पर सवाल उठा रहे हों.
यह भी देखें: LGBTQ का 'प्राइड मंथ' शुरू, दिल्ली में US एंबेसडर एरिक गैसेट्टी ने फहराया प्रोग्रेस फ्लैग
LGBTQIA+ में, LGBTQ का मतलब तो एक ही है, तो आइए जानते हैं कि IA+ का क्या मतलब होता है
I: यह इंटरसेक्स (Intersex) है और ये उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो अपने प्राइवेट पार्ट्स और Reproductive Anatomy यानि प्रजनन शरीर रचना में फर्क के साथ पैदा हुए हैं.
A: इसका मतलब एसेक्शुअल (Asexual) है और इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो दूसरों की तरफ सेक्शुअली कम अट्रैक्ट होते हैं.
+: ये सिंबल बाकि सेक्शुअल आइडेंटीज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है.