Pushya Nakshatra 2023 : इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का बहुत शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है. पुष्य नक्षत्र को बेहद शुभ नक्षत्र माना गया है. मान्यता है कि इस नक्षत्र में कार्य करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. पुष्य नक्षत्र को आठवां नक्षत्र माना गया है. पुष्य नक्षत्र को तिष्य और अमरेज्य भी कहा जाता है.
इस साल 4 और 5 नवंबर को दिवाली और धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर को सुबह 10 बजकर 3 मिनट से लेकर 5 नवंबर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक है. आप रविवार को पूरे दिन खरीदारी कर सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. जिसमें पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस नक्षत्र पर शनि और गुरु की विशेष कृपा होती है. मान्यता है कि इस नक्षत्र में कार्य करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.