मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Mukesh Ambani and Neeta Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Fiancee)की मंगेतर हैं राधिका मर्चेंट. राधिका (Radhika Merchant) बेहद मल्टीटैलेंटेड है. हाल ही में इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू (Ambani younger daughter in law) के लिए एक स्पेशल सेरेमनी रखी थी. ये एक अरंगेत्रम सेरेमनी थी.
ये भी देखें: कौन है अंबानी परिवार की नई बहू कृशा? जानें- उनके परिवार के बारे में सबकुछ
अरंगेत्रम एक तमिल शब्द है जिसका मतलब है भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत की साधकों की दर्शकों के सामने पहली प्रस्तुति. राधिका ने जियो वर्ल्ड सेंटर में पहली बार प्रस्तुति दी. उनकी भाव भंगिमाओं ने सभी दर्शकों को मोह लिया.राधिका ने शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भावना ठाकर से ली. जो शास्त्रीय नृत्य के जगत का काफी प्रसिद्ध नाम हैं.
बता दें कि राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी है. राधिका ने अपनी ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की है. फिलहाल अपने पिता की कंपनी एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर हैं.