कुछ ही महीनों में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मार्च के महीने में राधिका और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. ये फंक्शन्स 3 दिन तक चले थे, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए थे.
जहां शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, राधिका ने ब्राइडल शॉवर पार्टी रखी और इस इंटिमेट इवेंट की फोटोज़ वायरल हो गई हैं. इस पार्टी में जान्हवी कपूर समेत कई लोग शामिल हुए.
दुल्हन बनने जा रही राधिका मर्चेंट ने अपने ब्राइडल शॉवर में जमकर मस्ती की. हाल ही में राधिका ने अपने दोस्तों के साथ अपनी बैचलर नाइट की फोटोज़ शेयर की है. इन फोटोज़ में वह अपनी गर्ल गैंग के साथ नज़र आ रही है, जिसके कैप्शन में लिखा है" ब्लेस्ड विद द बेस्ट'. वहीं, ब्राइडल शॉवर की एक दूसरी फोटोज़ में जान्हवी और अन्य ब्राइड्समेड्स पिंक पजामा पहने नजर आ रही हैं.
इस ब्राइडल शॉवर पार्टी में राधिका ने आइवरी कलर का लाउंजवियर सेट पहना है. ओपन हेयर के साथ हैड बैंड भी पहना है. सिंपल मेकअप के साथ राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
इस ब्राइडल शॉवर पार्टी में जान्हवी कपूर ने नॉच लैपल कॉलर वाली पिंक सिल्क शर्ट पहनी, जिसके साथ फिट पजामा पैंट कैरी की है. इस आउटफिट के साथ जान्हवी ने मोती से सजा हुआ हेडबैंड और सुंदर झुमके पहने हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होते हैं. साथ ही, इस शादी में कितने करोड़ों रूपये का खर्चा किया जाएगा.
यह भी देखें: Alia Bhatt: होप गाला के प्रोग्राम में आलिया ने पहनी 1994 में बनी साड़ी, जानें इसकी खासियत