Rakhi Gift Ideas for siblings: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार का इंतज़ार हर भाई और बहन को बेसब्री से रहता है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई बहन को तोहफे और ज़िंदगी भी बहन का ख्याल और सुरक्षा करने का वचन देता है. लेकिन आज के दौर में तोहफे और ख्याल रखने का वादा सिर्फ भाई ही नहीं बहन भी करती हैं. तो अगर आप भी अपने भाई या बहन को गिफ्ट देकर इस त्योहार को मेमोरेबल बनाना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज़ हैं कि तोहफे में क्या दें तो हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार गिफ्ट आइडियाज़ के बारे में बता रहे हैं.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022: दूर रहकर मनाना है रक्षा बंधन, तो इन तरीकों से अपने भाई-बहन को भेजें राखियां
टी हैम्पर या कॉफी पैक
अगर आपका भाई या बहन टी या कॉफी लवर है तो एक टी हैम्पर या कॉफी पैक यकीनन उनका दिन बना देगा. टी या कॉफी के हैम्पर्स देने के लिए ऑनलाइन कई सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं. आप चाहें तो कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं और हैम्पर पैक को अलग-अलग फ्लेवर्स के साथ तैयार कर सकते हैं.
शॉपिंग गिफ्ट कार्ड
शॉपिंग लवर्स भाई या बहन के लिए तोहफे के तौर पर अगर शॉपिंग गिफ्ट कार्ड दें तो ये जैसे सोने पर सुहागा साबित होगा. अपने सिबलिंग को शॉपिंग कार्ड तोहफे में दीजिए जिससे नो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी अपनी पसंद की चीज़ खरीद सकेंगे
ईयरबड्स/ब्लूटूथ स्पीकर्स
म्यूज़िक लवर सिबलिंग के लिए ईयरबड्स या फिर ब्लूटूथ स्पीकर्स से बेहतरीन गिफ्ट और क्या हो सकता है. बाज़ार में कई अलग-अलग प्राइज रेंज में मौजूद ईयरबड्स या ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करें जिससे वो म्यूज़िक को कहीं भी और कभी भी एंजॉय कर सके
स्पा रिट्रीट
क्या आपको ऐसा लगता है कि आपके भाई या बहन को उनके बिज़ी लाइफस्टाइल और वर्क लाइफ से ब्रेक लेने की ज़रूरत है, तो फिर इसके लिए स्पा रिट्रीट से बेहतर और कुछ भी नहीं. आप उन्हें स्पा रिट्रीट का पैकेज तोहफे में दे सकते हैं जिससे वो एक दिन पूरा स्पा में बितायें और जिससे उन्हें सुकून मिले
सेंटेड कैंडल या अरोमा डिफ्यूज़र
अपने सिबलिंग को तोहफे में देने के लिए सेंटेड कैंडल्स या फिर अरोमा डिफ्यूज़र भी एक बेहद ही बेहतरीन आइडिया है. इस रक्षा बंधन सेंटेड कैंडल या अरोमा डिफ्यूज़र को तोहफे में दें यकीनन आपके सिबलिंग का दिन गार्डन-गार्डन हो जाएगा