Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन के दिन सिर्फ भाई को ही राखी नहीं बांधी जाती, इस दिन भाई के अलावा कुछ देवताओं को भी राखी बांधी जाती है. आइये बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन कौन-कौन से भगवान को राखी बांधी जाती है.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022 : 11 को या 12 अगस्त को है रक्षा बंधन? जानिये राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
भगवान गणेश: गणपति बप्पा यानि कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं इसीलिए राखी के दिन सबसे पहले गणेश भगवान को राखी बांधी जाती है. गणेश को लाल राखी बांधना शुभ माना जाता है.
भगवान शिव: रक्षाबंधन के दिन ही सावन महीने का समापन होता है इसीलिए इस दिन कई महिलाएं भगवान शिव को राखी बांधती हैं.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022: इस रक्षा बंधन इन अनूठे गिफ्ट्स से करें अपने भाई-बहन को सरप्राइज़
भगवान श्रीकृष्ण: राखी बांधने की परंपरा द्रौपदी के कन्हैया को रक्षासूत्र बांधने से हुई थी. कन्हैयाजी द्रौपदी को अपनी बहन मानते थे और उनकी रक्षा का वचन दिया था.
हनुमान जी: ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी को राखी बांधने से मंगल दोष दूर होता है.
और भी देखें: Raksha Bandhan 2022: दूर रहकर मनाना है रक्षा बंधन, तो इन तरीकों से अपने भाई-बहन को भेजें राखियां