Raksha Bandhan 2022: हिंदू धर्म में भाई और बहनों को समर्पित रक्षा बंधन एक महत्वपूर्ण त्योहार है. रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई भी बहन की जीवन भी रक्षा करने का वचन देता है.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022: इस रक्षा बंधन इन अनूठे गिफ्ट्स से करें अपने भाई-बहन को सरप्राइज़
रक्षा बंधन या राखी का त्योहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल इस श्रावण मास की पूर्णिमा दो दिन 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है. इस वजह से राखी बांधने के समय को लेकर कई लोग कंफ्यूज़ हैं. चलिये हम बताते हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है
द्रिक पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन पर राखी बांधने का सबसे अच्छा समय अपराहन यानि कि आफ्टरनून के दौरान है, जो देर दोपहर या प्रदोष का समय होता है.
पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10.38 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7.05 बजे समाप्त होगी. हालांकि, 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 8 बजकर 51 मिनट तक है. हिंदू धर्म में सूर्यास्त औऱ भद्राकाल में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य करने को शुभ नहीं माना जाता है. चूंकि, पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी इसीलिए कुछ लोग 12 अगस्त को भी राखी बांधने को शुभ मान रहे हैं,
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022: दूर रहकर मनाना है रक्षा बंधन, तो इन तरीकों से अपने भाई-बहन को भेजें राखियां